Cricket World cup का पहला मैच: थ्री लेयर सुरक्षा के अंदर-बाहर, क्राइम ब्रांच को सौंपी गई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी! - Newkhabre

Cricket World cup का पहला मैच: थ्री लेयर सुरक्षा के अंदर-बाहर, क्राइम ब्रांच को सौंपी गई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी!

आज से वर्ल्ड कप (World cup) की शुरुआत हो चुकी है और आज ही गुजरात के अहमदाबाद जिले में क्रिकेट का महासंगम की तैयारी शुरू हो गई है। आज गुरुवार के दिन पर मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने टकराएंगे।

World cup

वही यहां पर क्रिकेट का मैदान यानी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 खेला जाएगा।  यहां बीच वर्ल्ड कप को लेकर अनेक स्थानिक और स्टेडियम में अनेक सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है और पूरी तरह से सुरक्षित करी जाएगी।

स्टेडियम की सुरक्षा की जवाबदारी क्राइम ब्रांच को सौपी गए हैं ,जो वे स्टेडियम को अंदर और बाहर से थ्री लेयर की सुरक्षा की जिम्मेदारी की जाएगी। यहां पांच माचो के दौरान स्टेडियम में अंदर और बाहर से महत्वपूर्ण सुरक्षा की जाएगी

लोगों को कोई दुविधा ना हो इसलिए महत्वपूर्ण व्यवस्था की जाएगी यहीं पर मैच के दौरान क्राइम ब्रांच 3 ड्रोन से स्टेडियम के आसपास के स्थान पर ड्रोन से नजर रखेंगे। 

World cup

इस बीच क्राइम ब्रांच के डीसीपी चौतन्य मांडलिक ने बताया कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज अहमदाबाद में होने वाले मैच को लेकर आतंकी हमले की धमकी दी गई है। इसे डीसीपी ने इस मुद्दे पर गंभीरता से स्टेडियम में अंदर और बाहर क्राइम ब्रांच को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप गई है और इस बीच के मैच के दौरान करीब 3500 पुलिसकर्मी की टीम हो गए जिसे कड़ी सुरक्षा पर तैनात किया जाएगा।

World cup : सुबह से 11 से लेकर 12 बजे तक मुख्य मार्ग बंद रहेगी

आज सुबह शहर में खेले जाने वाले मैच के दौरान और दिनों में जनपथ टी से लेकर कृपा रेजिडेंसी से मोटेरा तक 11 से 12:00 बजे तक सुबह में सड़के बंद रहेगी।

 World cup : सिर्फ मैच मे मोबाइल और वॉलेट ही ले जाने की परमिशन

वर्ल्ड कप के दौरान स्टेडियम में लोगों को मोबाइल फोन और वॉलेट ले जाने की परमिशन दी जाएगी और वही महिलाएं अपने साथ छोटासा पर्स रख सकती है। वही मैच में पानी की बोतल और खाने-पीने की कोई भी चीज और सामान लेने की परमिशन नहीं दी जाएगी।