जानिए Samsung Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 के इसके फीचर और कीमत? - Newkhabre

जानिए Samsung Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 के इसके फीचर और कीमत?

सैमसंग ने हाल ही मे दो फोन को लॉन्च किया है ये अलग रूप मे दिखया गया है  Samsung Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 लॉन्च करेगा और उसका परफॉरमेंस बेहतर बनाने की कोशिश की गए है

यह ईवेंट 26 जुलाई साल 2023 को दक्षिण कोरिया किया गया था और इन दिनों फोन के फीचर और कीमत जानकारी प्राप्त हुई है।  

इस इवेंट में दो वोच को लॉन्च किया है कंपनी ने Galaxy Watch 6 सीरीज और Galaxy Tab S9 सीरीज भी लॉन्च की है। और फोन की कीमत और भारत मे कब लॉन्च होगा उसकी सभी जानकारी हम बताइएगे 

Samsung Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5

 

Samsung Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 की भारत में कीमत कितनी होगी?
  • यह Galaxy Z Fold 5 इसकी रैम 12 GB के साथ आएगा और ये 12 GB साथ 256 GB स्टॉरिज होगी और उसकी कीमत 1,54,999 रुपये है आप 512 GB स्टॉरिज मे आप 1,64,999 रुपये है और 1 TB स्टॉरिज होगी और कीमत 1,84,999 रुपये है। 
  • Samsung Galaxy Z Flip 5 यह फोन 8 GB रैम के साथ 256 GB तक की  स्टॉरिज होगी और इसकी कीमत 99,999 रुपये और आप 512 GB स्टॉरिज के साथ उपलब्ध होगा और उसकी कीमत 1,09,999 रुपए होगी। 
  • यह दोनों फोन भारत में प्री बुकिंग शुरू हो गई है और ये 11 अगस्त से फोन लॉन्च होगा। 
Samsung Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 स्पेसिफिकेशन, फीचर्स क्या है ?
  • सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 प्राइमरी डिस्प्ले 7.6 inch होगी और इसमे रिफ्रेश रेट 120Hz तक है और वह कवर स्क्रीन में 6.2-इंच फुल-HD+ है।  डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है। और इसमें डायनामिक AMOLED 2X इन्फिनिटी फ्लेक्स पैनल भी है जो उसको बेहतर बनाता है।
  • सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 5 इसकी प्राइमरी डिस्प्ले 6.7 inch होगी और इसकी मुख्य बाहर की स्क्रीन 3.4 inch होगी और इसमे AMOLED फ़ोल्डर के आकार की डिस्प्ले है।
  • इसमे फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC द्वारा संचालित हैं। और ये बुक-स्टाइल फोल्डेबल 12GB रैम के साथ 1TB तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है।
  • और इसमे क्लैमशेल फोल्डेबल में 8GB रैम और 512GB स्टोरेज तक उपलब्ध है। और दोनों फोन मे एंड्रॉइड 13-आधारित OneUI 5.1.1 पर चलते हैं।
  • गैलेक्सी Z फ्लिप 5 में 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं। प्रत्येक फोन में 10-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोल्ड 5 में अतिरिक्त 4-मेगापिक्सल का अंडर-डिस्प्ले कैमरा भी मिलता है।
  • इसकी ऑप्टिक्स के लिए, गैलेक्सी Z फोल्ड 5 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 12-मेगापिक्सल सेंसर और टेलीफोटो लेंस के साथ 10-मेगापिक्सल सेंसर के साथ आता है।
  • सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 मे 4,400mAh की बैटरी द्वारा समर्थित है और ये 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 और वायरलेस पावरशेयर को सपोर्ट करता है।
  • सैमसंग फ्लिप 5 में समान चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,700mAh की बैटरी के साथ है। हैंडसेट 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता हैं।
  • Samsung Galaxy Z Fold 5 फोन का वजन 253 ग्राम है। और Galaxy Z Flip 5 फोन का वजन 187 ग्राम है।

Samsung Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 की तुलना :

मे आशा करता हु की नीचे दिए गए चार्ट से आपको अच्छी तरह से पूरी जानकारी उपलब्ध होगी

Display (Primary) 7.60-inch 6.70-inch
Processor Snapdragon 8 Gen 2 Snapdragon 8 Gen 2
Front Camera 10-megapixel + 4-megapixel 10-megapixel
Rear Camera 50-megapixel + 12-megapixel + 10-megapixel 12-megapixel + 12-megapixel + 10-megapixel
RAM 12GB 8GB
Storage 256GB, 512GB, 1TB 256GB, 512GB
Battery Capacity 4400mAh 3700mAh
OS (operating sysytem) Android 13 Android 13
Price 256 GB (₹1,54,999) , 512 GB (₹1,64,999), 1TB (₹1,84,999) 256 GB (₹99,999) , 512 GB (₹1,09,999)

 

 

Leave a Comment