Olympics game: कल 5 अगस्त से गांवों में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक शुरू होने वाला है , और अभी तक पूर्व में भी विभाग ने तीन बार ओलिंपिक खेलों की तारीख बदल चुके है। कल से ही खेल की शुरूआत होगी और खेल शुरू होने से पहले ही दो दिन पहले विभाग की पोल खुलती नजर आ रही है।
गांवों के मौजमाबाद , दूदू फागी , माधोराजपुरा और चाकसू जेसे क्षेत्र मे 617 गांवों के 39 हजार और 983 खिलाड़ी इस बार दमखम दिखाएंगे।
source: Dainik Bhaskar
बजट सिर्फ 10 हजार आखिर पंचायतों के कंधों पर कितना बोझ है?
सरकार ने सिर्फ 10 हजार दिए है और खर्चा 50 हजार का है। अब सरकार ने एक तरफ खेल में प्रतिभाओं को बढ़ावा देने केलिए लाखों दावे कर रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ अर्थव्यवस्था ही उल्ट रही हैं और प्रति पंचायत के खिलाड़ियों को शिक्षा विभाग ने सिर्फ दस हजार रुपए का बजट दिया है , लेकिन ये बजट गलत होता नजर या रहा है।
क्योंकि स्कूल के टैंट लगाने में ही दस हजार खर्च हो जाएंगे। बल्कि इसके अलावा बाकी का खर्चा पंचायतों को खर्च उठाना पड़ेगा। माधोराजपुरा उपखंड के चित्तौड़ा स्कूल में खेल मैदान में सफाई के नाम पर सिर्फ घास उगी हुई है। शिक्षा विभाग और ग्राम पंचायत की लापरवाही हो रही है। इसी तरह कचनार गांव में भी स्कूल के खेल मैदानों मैं भी 2 फीट लंबी घास की उगी हुई है।
Olympics game :
आखिर किस ब्लॉक में कितने खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन होगा ?
चाकसू ब्लॉक : क्वे 24 ग्राम पंचायत के 144 गांव में ही कबड्डी में 230, टेनिस बॉल क्रिकेट में 119, शूटिंग वॉलीबॉल 28, वॉलीबॉल में 31, खो खो में 73, फुटबॉल में 18, रस्सा कस्सी में 162 के साथ-साथ कुल टीम में 661 और खिलाड़ी 6869 शामिल होंगे।
मौजमाबाद ब्लॉक : के 21 ग्राम पंचायत के 90 गांव में कबड्डी में 168, टेनिस बॉल क्रिकेट में 129 , शूटिंग वॉलीबॉल 24 , वॉलीबॉल में 50, खो खो में 29, फुटबॉल में 18, रस्सा कस्सी में 190 के साथ कुल टीम में 608 6130 संख्या शामिल होंगे।
दूदू ब्लॉक : के 19 ग्राम पंचायत के 67 गांव में कबड्डी में 263, टेनिस बॉल क्रिकेट में 103, शूटिंग वॉलीबॉल 22, वॉलीबॉल में 53, खो खो में 59, फुटबॉल में 32, रस्सा कस्सी में 162 के साथ कुल टीम में 694 खिलाड़ी 7212 शामिल होंगे।
कोटखावदा ब्लॉक : के 21 ग्राम पंचायत के 148, गांव में कबड्डी में 214, टेनिस बॉल क्रिकेट में 138,शूटिंग वॉलीबॉल 14, वॉलीबॉल में 39, खो खो में 57, फुटबॉल में 21, रस्सा कस्सी में 125 के साथ कुल टीम में 608 खिलाड़ी 6406 शामिल होंगे।
माधोराजपुरा ब्लॉक : के 19 ग्राम पंचायत के 87, गांव में कबड्डी में 186, टेनिस बॉल क्रिकेट में 144, शूटिंग वॉलीबॉल 26, वॉलीबॉल में 54 , खो खो में 35, फुटबॉल में 28, रस्सा कस्सी में 153 के साथ कुल टीम में 626 खिलाड़ी 6369 शामिल होंगे।
फागी ब्लॉक : के 20 ग्राम पंचायत के 81, गांव में कबड्डी में 227, टेनिस बॉल क्रिकेट में 113 , शूटिंग वॉलीबॉल 25, वॉलीबॉल में 81, खो खो में 66, फुटबॉल में 23, रस्सा कस्सी में 123 के साथ कुल टीम में 658 खिलाड़ी 6697 शामिल होंगे।
इस तरह सभी 6 ब्लॉक में रजिस्ट्रेशन होगा।
इस तरह सभी स्कूलों में शारीरिक शिक्षकों को सख्त आदेश दे दिया हैं की सभी खेल मैदानों की सफाई करवा दी गई है और बजट जहां कम होगा वहां पंचायत के सहयोग से प्रतियोगिता कराई जाएगी।