Lust Stories 2 के प्रकाशन से पहले,काजोल ने एक महिला प्रेजर पर अपनी बात रखी है, और कहा है- “यह आम तौर पर खाने-पीने की तरह समझें।”

‘लस्ट स्टोरीज’ का पहला पार्ट

लस्ट स्टोरीज’ का पहला पार्ट साल 2018 में रिलीज हुआ था, जिसे इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के बेस्ट टीवी मूवी/मीनी सीरीज और बेस्ट ड्रामा कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था. इसमें विक्की कौशल, कियारा आडवाणी, राधिका आप्टे, भूमि पेडनेकर, मनीषा कोइराला जैसे नजर आए थे. ‘लस्ट स्टोरीज’ के पहले पार्ट को करण जौहर, अनुराग कश्यप, ज़ोया अख्तर और दिबाकर बनर्जी ने डायेरक्ट किया था.

 

‘लस्ट स्टोरीज’ का दूसरा पार्ट

इसमें काजोल, नीना गुप्ता, तमन्ना भाटिया, विजय वर्मा, मृणाल ठाकुर, कुमुद मिश्रा, अमृता सुभाष, तिलोतमा, अगंद बेदी जैसे स्टार्स नजर आएंगे। यह 29 जून को रिलीज होगी।

काजोल जल्द ही नेटफ्लिक्स की ‘लस्ट स्टोरीज 2’ (Lust Stories 2) में दर्शकों के सामने प्रकट होने जा रही हैं। इसमें चार छोटी-छोटी फिल्मों का एक संग्रह है, जिसे आर बालकी, कोंकणा सेनशर्मा, सुजॉय घोष, और अमित शर्मा निर्देशित कर रहे हैं। यह कलेक्शन दर्शकों को एक अद्वितीय और मनोरंजक अनुभव प्रदान करेगा।

आखिर क्यों बॉलीवुड की फिल्मों में लस्ट सीन का अर्थ भी बदल चुका है।

काजोल ने आगे बताया कि अब फिल्मों में लास्ट को भी अलग तरीके से दिखाया जाता है । पहले फिल्मों में लास्ट का अर्थ यह होता था कि दो फूल आपस में मिल रहे हैं । दो गुलाबों के फूल आपस में मिलाए जाते हैं और लेडी प्रेग्नेंट हो जाती है । मुझे लगता है कि हम अब आगे बढ़ चुके हैं । मुझे नहीं लगता कि अमर प्रेम कहानियों में आज के जमाने में कोई भी विश्वास रखता है । कोई किसी के लिए मरने की इच्छा नहीं रखेगा । आजकल लोग एक से ज्यादा सहपाठी पर विश्वास करते हैं । आज तक जितनी भी प्रेम कहानियां हमने बनाई हैं, वे सभी अलग- अलग तरीकों से बनी हुई हैं । वे कहानियां दोस्ती, मॉडर्न संबंध और समाज पर आधारित रही हैं ।