Anupama Spoiler 2023 : अनुपमा निकालेगी गुरु मां की अकड़ और वनराज ने दी मालती देवी को धमकी ? - Newkhabre

Anupama Spoiler 2023 : अनुपमा निकालेगी गुरु मां की अकड़ और वनराज ने दी मालती देवी को धमकी ?

Anupama : अनुपमा सीरियल जब शुरुआत हुई तब से लेकर आज भी टीआरपी में नंबर वन रहा है। इस सीरियल में ड्रामा और ट्विस्ट होता है और कभी-कभी साहस तो कभी कपड़ा उसमें बहुत ही ज्यादा लड़ाई होती है रूपाली गांगुली यानी अनुपमा और गौरव खन्ना यानी अनुज के पिछले एपिसोड में देखने को मिला था मालती देवी के मदद से डिंपल और समर कार खरीदी है और जिसके बाद काफी हंगामा हुआ है शाह हाउस में जिसमें समर के बड़े भाई तू को बेज्जती कर देता है , वनराज शाह ने मालती देवी पर बहुत ज्यादा गुस्सा है। 

Anupama

Anupama : वनराज ने दी मालती देवी को धमकी

अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा टीवी सीरियल के एपिसोड में देखने को मिलेगा की समर और  बड़े भाई तोषू आपस में झगड़ने के बाद वनराज शाह मालती देवी के गुरुकुल तक पहुंच जाता है और मालती देवी को उसके परिवार से दूर रहने को कह रहा है। 

वनराज कहता है कि मेरे बच्चे की मां बहुत ज्यादा सीधी-साधी  है पर मैं लेकिन मे वैसा नहीं हूं। अगर मेरे घर में आग लगाई तो आपकी जिंदगी में ऐसी आग लाऊंगा की जिसमें आपका घमंड और गुरुर और गुरुकुल जलकर खाक हो जाएगा। यह सब बोलकर वहां से चला जाता है। 

अनुपमा को मालती देवी धमकी भरी रिकॉर्डिंग भेजी है वह रिकॉर्डिंग में वनराज शाह को पूरी तरह से बर्बाद करने की बात कह रही है। 

अनुपमा मालती देवी को जवाब देगी :

सीरियल में आगे देखने को मिलेगा अनुपमा शाह जाती है। वहां मिस्टर शाह को पूछती है कि आप वहां गुरु मां को आखिर क्यों धमकी देकर आए? अनुपमा कहती है कि चीजें सही होने के बदले और ज्यादा उलझ जाती है और वनराज और अनुपमा के बीच समर और डिंपल बोलते हैं की जिसके बाद अनुपमा बहुत ही ज्यादा गुस्सा हो जाती है और दोनों को अनुपमा का गुस्सा जेलना पड़ता है। 

अनुपमा को वनराज कहता है कि गुरु माने आग लगाई है और मैं चुप नहीं रह सकता , अनुपमा डिंपी और समर को बोलती है कि गुरु मां के साथ काम करने पर अपने परिवार के साथ कभी भी धोखा नहीं होना चाहिए और बाबूजी अनु मामा को समझाते हैं कि इसका हाल तो जरूर निकालना पड़ेगा। 

तब अनुपमा कहते हैं कि गुरु मां के साथ जो भी करना है वह मैं करोगी और सब कुछ सही कर दूंगी और परिवार के बीच सब कुछ सही कर दूंगी। 

आखिर क्या होगी मालती देवी की नई चाल?

अनुपमा के आगे नए एपिसोड में देखने को मिलेगा की अधिक और रोमिल का झगड़ा होता है और वहां दूसरी तरफ डिंपल का जरिया गुरु मां को पता चलता है कि अनुपमा को वह जाते हुए माया की बुरी तरह से मौत हुई है। 

अब मालती देवी अनुपमा की बेटी अनु को बताने की बात करते हैं बीच में आ जाती है अनुपमा वहां गुस्से में गुरु मां से कहती है कि गुरु को भगवान समान माना जाता है और लेकिन मां अपने बच्चे के लिए भगवान से भी लड़ जाती है आपने अभी तक गुरु प्रत्ये शिष्य का प्रेम देखा है लेकिन आज अपना मां का क्रोध देखेगी। समर और डिंपी को दोनों को घर से निकल जाने की धमकी देते हैं