OMG 2 मूवी का गाना रिलीज हुआ है और मूवी मे अक्षय कुमार भगवान शिव के किरदार मे बताया गया है , साथ-साथ मे अघोरियों बीच शिव तांडव कर रहे है।
मूवी के गाने पे सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है और लोगों का सानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। और लोगों ने कहा की अक्षय कुमार महादेव की भक्ति मे लॉट गए है।
OMG 2 मूवी की रिलीज डेट :
OMG 2 मूवी की रिलीज डेट 11 अगस्त को कन्फॉर्म की गई है।
मूवी का नया गाना पर रिलीज हुआ और अक्षय कुमार को बहुत इंतजार कर रहे है सभी लोगों के लिए नया गाना रिलीज हो गया है मूवी मे ‘हर हर महादेव’ टाइटल है ताकि लोगों तक आसानी मे समज आई के ये भगवान महादेव के बारे मे है।
OMG 2 : हर हर महादेव गाना रिलीज हुआ
अक्षय कुमार भगवान शिव के किरदार मे है और माथे पर भस्म , लंबी जटाएं अक्षय कुमार ने गले मे रुद्राक्ष मालाएं पहनी हुई है। गाने मे अक्षय कुमार को पहचानना मुश्किल है। सभी मूवी में अक्षय कुमार अनेक किरदार निभाए पर महादेव के किरदार में कोई भी कमी नहीं रही हो गाने में पंकज त्रिपाठी की झलक दिखाई गई है।
मूवी में अक्षय कुमार के साथ पंकज त्रिपाठी को भगवान में आस्तिक बने हुए हैं और वह भोले के भक्त और उन पर पूरा भरोसा रखते हैं।
OMG 2 का गाना यहा देखिए :
मूवी मे मिली अक्षय को तारीफ
गाने को सोशल मीडिया पर अनेक शानदार लोगों द्वारा रिस्पॉन्स मिल रहा है और लोगों ने कहा कि अक्षय कुमार महादेव की भक्ति मे लॉट गए है। लोगों के रोंगटे खड़े हो गई इस गाने को देखकर अक्षय कुमार के फैंस ने जमकर तारीफे की गई है
आखिर क्या टकराएंगे बॉक्स ऑफिस पर अक्षय और सनी
ओएमजी 2 मूवी 11 अगस्त को रिलीज हो रही है और गदर 2 भी इस डेट पर रिलीज होगी क्या आमने सामने टकराई गी ये दो बॉलीवुड मूवीस लंबे समय से यह दो बड़ी मूवी क्लेश देखने को मिलेगा।
Question and Answer :
ओएमजी और ग़दर मूवी का पहला पार्ट सुपरहिट रहा था लेकिन क्या ओएमजी 2 और गदर 2 दोनों सुपर हिट होगी क्या?
वह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा कि किसकी फिल्म इन दोनों मे से सुपरहिट रहेगी। और दर्शकों को इस 2 फिल्मों से बहुत बड़ी उम्मीद है आखिर कैसी होगी मूवी , जो रिलीज होने पर ही मालूम होगा ।